SEO क्या है

SEO क्या है ? ये सवाल आजकल बहुत ही कॉमन है खासकर उन लोगो के लिए जिन्हे इंटरनेट की नॉलेज अधिक नहीं हैं | आज के इस लेख में हम आपको SEO से जुड़े हर सवाल का जवाब देने वाले है | हम सबसे पहले जानेंगे SEO का जन्म क्यों हुआ और हमे इसकी क्या जरुरत है | आज से कई सालो पहले जब इंटरनेट आया तो धीरे धीरे बहुत सी वेबसाइट बनने लगी और तभी मार्किट में आये सर्च इंजन | अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा ये सर्च इंजन क्या है | तो चलिए आपको हम बताते है सर्च इंजन के बारे में | अगर हमे इंटरनेट पर किसी के बारे में जानना है तो हमे सर्च इंजन में सर्च करना पड़ेगा | अब समस्या ये हुई की सर्च इंजन में कौन सी वेबसाइट सबसे पहले आये और तब जन्म होता SEO का जिसकी फुल फॉर्म होती है ( SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) . सभी search engine ने अपने कुछ मानक बनाये | जिसके आधार पर हम सभी को सर्च इंजन में रिजल्ट्स दिखाई देते है | 

SEO Kya Hota Hai – SEO एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा हम किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग को Optimize करते हैं | अगर हम गूगल सर्च इंजन में अपनी रैंकिंग को इम्प्रूव करना चाहते है तो हम गूगल की जो सर्च ALGORITHMS हैं उनके अनुसार अपनी वेबसाइट को Optimize करना पड़ेगा | और इस प्रोसेस को हम SEO कहते हैं | इससे  हमारी वेबसाइट सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करती हैं |

किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर लाने के लिए SEO के बहुत सारे Factors जिम्मेदार होते है | जब भी हम किसी वेबसाइट को Optimize करते हैं तो इन सभी SEO  Factors को ध्यान में रखना जरुरी होता है | चलिए बिना देर किये हुए जान लेते है की आखिरकार वो कौन से SEO  Factors है जो वेबसाइट को फर्स्ट रैंक पर लाने के लिए जिम्मेदार होते है |

SEO factors

  1. Page speed
  2. Content
  3. Backlinks
  4. Keywords
  5. Title tags
  6. Technical SEO
  7. Content-Length
  8. Core Web Vitals
  9. Domain authority
  10. Image optimization
  11. Internal links
  12. Meta description
  13. Schema markup
  14. HTTPS
  15. Mobile optimization
  16. Domain age
  17. Mobile-friendliness
  18. Links
  19. Domain history

“SEO is fundamentally a set of methodologies that make it easier for search engines to find, include, categorize and rank your web content.”

SEO क्यों जरूरी है?

आजकल हर बिज़नेस ऑनलाइन हैं और सभी बिज़नेस owner यही चाहते हैं कि उनकी website गूगल सर्च इंजन में first page पर रैंक करें | अगर आप कोई  new वेबसाइट या ब्लॉग  बनाते  हैं तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को Search Engine Result Page (SERP) पर फर्स्ट रैंक पर लाने के लिए  SEO बहुत जरुरी होता है |  आजकल  competition  इतना ज्यादा बढ़ गया है कि  कोई भी वेबसाइट आसानी से सर्च इंजन में रैंक नहीं कर पाती | क्यों कि जैसे जैसे टेक्नोलॉजी अपडेट हो रही है वैसे सर्च इंजन user तक right information पहुंचाने के लिए New Updates लेकर आ रहे हैं | SEO की मदद के बिना आप किसी भी वेबसाइट को optimize नहीं कर सकते  और जिस कारण वेबसाइट सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त नहीं कर सकती  | SEO की मदद से आप सर्च इंजन के सभी अल्गोरिथम को follow करते हुए वेबसाइट को optimize करते हैं जिससे आपकी वेबसाइट Search Engine में अच्छी रैंक प्राप्त करती है |  आजकल SEO इसलिए जरूरी है क्यों कि SEO की मदद से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन में फर्स्ट पेज पर ला सकते है | अगर आप कोई business चलाते  है तो SEO की मदद से आप अपना business बढ़ा सकते हैं | अगर आप  वेबसाइट के जरिये लोगो को कोई सर्विसेज देते हैं  तो आप SEO की मदद से बहुत सारे लोगों  से जुड़ सकते है और उन तक अपनी सर्विसेज पंहुचा सकते हैं |

SEO कितने प्रकार का होता है?

अकसर लोगों इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि SEO कितने प्रकार का होता है? तो चलिए आज हम विस्तृत रूप से आपको SEO के प्रकार बताते हैं | SEO तीन प्रकार के होते हैं

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Technical SEO

जब हम किसी वेबसाइट को optimize करते हैं तो वेबसाइट पर traffic लाने के लिए और सर्च इंजन में टॉप रैंकिंग पाने के लिए इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है |

  1. On Page SEO

सर्च इंजन में रैंकिंग को इम्प्रूव करने के लिए जब हम किसी भी वेबसाइट के पेजों को optimize करते हैं और उसके लिए हम जो भी change करते हैं | यह सारा process On Page SEO के अंतर्गत आता है | अगर आप किसी वेबसाइट के front-end या back-end किसी में कोई change करते हैं अपनी वेबसाइट की ranking improve करने के लिए तो ये practice On-Page SEO कहलाती हैं |

वेबसाइट की रैंकिंग को Search Engine Result Page (SERP) में Top में लाने के लिए बहुत सारे On-Page SEO Elements काम करते हैं | हम कुछ On-Page SEO Elements के बारें में बताने जा रहे हैं जो website पर traffic लाने में मदद करते हैं |

  1. Keyword Research
  2. Visual Content
  3. Page Titles
  4. Headers
  5. Meta Descriptions
  6. Image Alt-Text
  7. Structured Markup
  8. Page URLs
  9. Internal Linking
  10. Mobile Responsiveness
  11. Site Speed
  12. Keyword Research –

जब भी हम कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो keywords का बहुत अधिक महत्त्व होता है | users सर्च इंजन में जो भी कुछ सर्च करते हैं वह सब कीवर्ड्स होते हैं | जो keywords सर्च इंजन में सबसें ज्यादा सर्च किया जाते हैं वो keywords high density वाले keywords होते हैं और जिन कीवर्ड्स को कम सर्च किया जाता है वो क्रमशः medium और low density वाले keywords होते हैं | बिना कीवर्ड्स रिसर्च के सर्च इंजन में वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक कराना बहुत मुश्किल होता है इसलिए हमारा प्रथम उद्देश्य होता है कि हम उन topics पर ब्लॉग post लिखें जिन topics को लोग ज्यादा सर्च कर रहे हैं और topics चुनने के बाद उससे सम्बंधित keywords को चुनें | Keyword Research के बाद दूसरा step होता हैं उन keywords को ब्लॉग post में अच्छे से optimize करना | जिससे आपकी blog post सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त कर सकें | keyword Research एक बहुत महत्वपूर्ण On Page SEO Factor है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *