पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो को एक दूसरे के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल होता जा रहा है इसका असर कहीं न कहीं लोगो की शादीशुदा जिंदगी पर भी हो रहा हैं | शादी के बाद अक्सर लोगो के बीच समय को लेकर मन मुटाव बढ़ता जा रहा है | जिसका असर उनके रिश्तों पर भी कहीं न कहीं दिखाई देता है | आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि शादीशुदा जीवन में अपने रिश्ते को मजबूत कैसे बनायें | पति और पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है जो जरा सी ग़लतफ़हमी से टूट सकता है | शादी के बाद बहुत से लोगों के रिश्तों में इस कदर दरार पड़ने लगती है कि तलाक तक की नौबत आ जाती हैं |

आज के इस लेख में हम उन सभी वजह को जानने की कोशिश करेंगे जिनकी वजह से शादी बाद अक्सर लोगो में दुरियां बढ़ने लगती हैं और समय के साथ प्यार भी खत्म होने लगता हैं | अक्सर ऐसी बातें लोग खुलकर किसी से कह भी नहीं पातें हैं | अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे है तो ये लेख आपके लिए है क्यों कि इस लेख में हम हर संभब कोशिश करेंगे कि आपको ऐसे तरीके बताएं जिससे आप अपने  रिश्ते को बेहतर कर सकें और एक  हैप्पी मैरिड लाइफ जी सकें | तो चलिए बिना देर करते हुए हम जानने की कोशिश करते हैं आखिर लोगो के रिश्तो में दरार आने के क्या कारण हैं और आप इन सबसे कैसे बच सकते हैं |

आपस में बात करना है जरुरी  –

 पति पत्नी अक्सर समय की कमी के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाते है जिससे उनके रिश्ते में कहीं न कहीं दूरियां बढ़ने लगती है |  पति पत्नी के बीच अगर कोई ग़लतफ़हमी या मनमुटाव चल रहा है तो दोनों लोग एक दूसरे से बात करके उस गलतफहमी को दूर कर सकते है|  जिससे पति पत्नी के रिश्ते मजबूत होते है | जब भी पति पत्नी में कम्युनिकेशन हो तो एक बात का ख्याल दोनों को रखना चाइये कि वो लोग एक दूसरे की बात को अच्छे से सुनें और समझें | एक दूसरे की बात को समझना भी जरुरी हैं नहीं तो बात बिगड़ भी सकती है | इसलिए शादी शुदा लाइफ में हर कपल्स को एक ऐसा समय रखना चाइये जिस समय वो दोनों आपस में बैठकर बातें कर सके और एक दूसरे को अच्छे से समझ सकें | कभी कभी पति और पत्नी दोनों अपने मन के अंदर बहुत कुछ सोचते है लेकिन एक दूसरे से बात नहीं करते है और कहीं ना कहीं बात नहीं करने से दोनों के बीच रिश्ते खराब होने लगते है |  कम्युनिकेशन एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते है और शादी शुदा जीवन को खुशहाल बना सकते है |

एक दूसरे का सम्मान करना है जरुरी –

किसी भी रिश्ते को अगर आपको अच्छा बनाना है तो एक दूसरे का सम्मान करना बहुत जरुरी होता है | जब भी गृहस्थ जीवन  में  पति पत्नी की लड़ाई होती है या किसी बात पर अनबन होती है  तो दोनों एक दूसरे की गलतियाँ गिनाना शुरू कर देते हैं  और एक दूसरे पर दोष लगाना शुरू कर देते हैं और कई बार तो ऐसा तक देखा गया है कि दोनों एक दूसरे की बेइज़्ज़ती करने लगते हैं | जिससे उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं | इसलिए शादीशुदा जिंदगी में एक दूसरे को नीचा नहीं दिखाना चाहिए बल्कि एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए | रिश्ता वही अच्छा होता है जहाँ पति पत्नी एक दूसरे की फीलिंग्स को समझते है  और एक दूसरे का  सम्मान करते है इसलिए शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर का सम्मान करें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं |

बातों को ना छुपाएं अपने पार्टनर से –

जब भी हम किसी से रिश्ता जोड़ते है तो उस रिश्ते को अच्छा रखने के लिए विश्वास बहुत जरुरी होता है | शादी शुदा जिंदगी में अगर एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर से बातों को छुपाता है तो उनके रिश्ते में दरार पड़ने लगती है और एक दूसरे के प्रति सम्मान भी खत्म होने लगता है |  अगर पति पत्नी एक दूसरे से बातों को छुपाते हैं तो वो एक दूसरे से दूर होने लगते हैं और इसका असर उनके रिश्तों पर भी पड़ने लगता है |   इसलिए पति पत्नी को इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि वो एक दूसरे से कोई बात ना छिपायें अगर वो ऐसा करते है तो वो अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं |  

पति पत्नी करें एक दूसरे की मदद  –

पहले के समय में ज्यादातर पत्नी घर पर रहकर काम को संभालती थी और पति बाहर जाकर काम किया करते थे | आजकल बढ़ती महंगाई के ज़माने में बहुत सारे पति पत्नी दोनों जॉब करते हैं ऐसे में वर्क लोड इतना बढ़ जाता है कि घर का काम करने के लिए पत्नी को बहुत मुश्किलो का सामना करना पड़ता है | पति को अपनी पत्नी के वर्कलोड को काम करने के लिए उनकी मदद करनी चाहिए | एक अच्छे रिश्ते को कायम रखने के लिए पति पत्नी दोनों को  एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और काम को आपस में बाँट लेना चाहिए | जिससे किसी एक पर काम का लोड नहीं पड़ेगा | शादी शुदा जिंदगी में पार्टनर्स एक दूसरे की मदद करके अपने रिश्तो को सुधार सकते हैं |

पति पत्नी एक दूसरे को समझें और साथ दें –

जब पति पत्नी अपनी समस्या एक दूसरे के साथ साझा नहीं करते है तो उन्हें एक दूसरे की समस्याओं के बारे में पता नहीं होता है | पति पत्नी को एक दूसरे को अपनी समस्याओं को बताना चाहिए और उन्हें समझना भी चाहिए | पति पत्नी एक दूसरे की पसंद और नापसंद के बारे में पता होना चाहिए और दोनों को मिलकर एक दूसरे की समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए| अगर दोनों लोग ऐसा करते हैं तो वो अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *